आइये जानते है नितिन गडकरी ने क्या घोषणा की है –
अगर बात किसी सफर पर जाने की हो, तो लोग अलग-अलग वाहनों से सफर करना पसंद करते हैं। कोई प्लेन से तो कोई ट्रेन से और कई लोग तो अपनी निजी गाड़ी से ही यात्रा पर निकल जाते हैं। हालांकि, अगर आप अपनी कार से या टैक्सी से सड़क मार्ग से सफर करते हैं तो आपको “टोल टैक्स” देना होता है।
जहां पहले टोल टैक्स आपलोग कैश देकर कटवा सकते थे, तो वहीं पिछले कुछ सालो से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया, और अब इसी के माध्यम से टोल कट जाता है। इस बीच आज 18जून2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने “फास्टैग एनुअल पास” को जारी करने का एलान किया है, लेकिन क्या इसका लाभ आपलोग ले पाएंगे? तो आइये जानते हैं की इस एनुअल पास का लाभ कौन लोग ले पाएंगे ?
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा जारी की है। उन्होंने फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) की घोषणा की है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि हम 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होने वाला ₹3,000 की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास(Annual Pass) पेश कर रहे हैं। परिवहन मंत्री ने आगे बताया कि इस पास की वैलिडिटी “एक साल तक” या फिर “200 यात्राओं” के लिए होगी( इसमें एक टोल पार करने को एक यात्रा गिना जाएगा) जो भी पहले हो।
वार्षिक पास पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगा।
उन्होंने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को खत्म करेगी और एक ही आसान ट्रांजैक्शन के जरिये टोल पेमेंट को आसान बनाएगी।
फास्टैग का वार्षिक एनुअल पास कैसे बनेगा?
वार्षिक पास को चालू करने और इसका रिन्यूअल के लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप के साथ-साथ NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
यह पास किन वाहनों के लिए है-
यह पास विशेष रूप से कार, जीप और वैन जैसे गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों के लिए बनाया गया है। अर्थात कमर्शियल वाहनों के लिए यह पास नहीं है
फास्टैग क्या है?
फास्टैग एक ऐसा डिवाइस है और इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानी RFID टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है, जिससे टोल का पेमेंट सीधे उससे जुड़े प्रीपेड खाते से हो जाता है। यह आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है और आपको नकद लेन-देन के लिए रुके बिना टोल प्लाजा से गुजरने में सक्षम बनाता है। आपको अपनी जरूरत के अनुसार फास्टैग को रिचार्ज करना होता है।