आ गया नया रेलवे का सुपर ऐप “Railone app”

आइये जाएँ है railone app के बारे में-

ट्रेन में सफर करने वालो के लिए रेलवे ने नया app लॉन्च किया है जिसका नाम railone है

अगर आप यात्राएं करते रहते है तो आपके लिए railone app बहुत काम आने वाला है यह ऐप रेलवे से जुड़ी बहुत सारी जानकारी को एक ही जगह उप्लब्ध करायेगा।
पहले आप रेलवे टिकट बुक करने के लिए अलग ऐप का यूज़ करते थे ट्रैन का running status जानने के लिए अलग ऐप का यूज़ करते थे खाना ऑर्डर करने के लिए अलग ऐप का यूज़ करते थे और complain करने के लिए अलग ऐप का यूज करते थे मगर अब railone ऐप के माध्यम से ये सारी जानकारी आपको एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। इस ऐप की आधिकारिक घोषणा 1 जुलाई 25 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई है। यह ऐप आपको google play store और apple store पर उपलब्ध होगी।
इस ऐप के उद्देश्य की बात करे तो पहले railway की सुविधा कई ऐप के माध्यम से बिखरी हुई थी जैसे rail connect, UTS, irctc और rail madat,R-Wallet की सुविधा आदी, मगर अब railone ऐप के माध्यम से इन सब को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया गया है। railone ऐप के माध्यम से लाईव ट्रेन स्टेटस देखना,ट्रैन टिकट बुक करना,प्लेटफार्म टिकट लेना,ट्रेन में खाना आर्डर करना सब कुछ एक ऐप के मध्यम से किया जा सकता है। यह सब कुछ एक या दो स्टेप के माध्यम से किया जा सकेगा। irctc ने कहा है कि railone ऐप सिर्फ बुकिंग टूल नही है यह ऑल इन वन ऐप की तरह काम करेगा।
Irctc द्वारा बताया गया है कि यह supper ऐप यात्रियों के समय को तो बचाएगा ही साथ ही साथ उनके फोन मेमोरी को भी कम यूज़ करेगा।
R-Wallet की सुविधा-
RailOne ऐप में रेलवे का ई-वॉलेट (R-Wallet) की सुविधा भी मिलेगी। यूजर mPIN या बायोमेट्रिक लॉगिन के माध्यम से अपने account को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।

Railone ऐप में आपको क्या क्या सुविधा मिलेगी-
Pnr स्टेटस चेक करना
Running स्टेटस चेक करना
ट्रेन टिकट बुक करना
लोकल ट्रेन टिकट बुक करना
प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना
खाना बुक करना
R-Wallet की सुविधा

इस प्रकार रेल यात्रियों की यात्रा आसान बन पाएगी ओर एक ही ऐप के माध्यम से यूजर सभी कामो को कर पायेगा।

Leave a Comment