“Kaanta Laga गर्ल शेफ़ाली जरीवाला का 27 जून को निधन: कार्डियक अरेस्ट से निधन

अभिनेत्री और मॉडल शेफ़ाली जरीवाला की उम्र महज 42 साल थी और उनकी 42 साल की उम्र में अचानक हुई उनकी मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गम में डूब गई है उनके फैंस के लिए उनकी मृत्यु की खबर सुनकर उस पर विश्वास करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा है शेफ़ाली जरीवाला “कांटा लगा गर्ल्स” के नाम से मशहूर थी। क्योंकि उनका कांटा लगा गाना जब आया था तो यह गाना खूब वायरल हुआ था और इसी गाने से वह मशहुर भी हुई थी। उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर उनकी मौत के बाद खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में और अपने करियर से पीछे हटने की बात का भी खुलासा किया है उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि वह 15 साल की उम्र से ही मिर्गी के दौरों से पीड़ित थी यह इंटरव्यू उन्होंने टाइम्स आफ इंडिया को दिया था उन्होंने बताया कि मुझे क्लासेस में स्टेज के पीछे और सड़क पर कहीं भी दौरे पड़ जाते थे जिससे मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस उस समय काफी समय कम हो गया था। कांटा लगा गाने को करने के बाद लोगो ने मुझसे पूछा कि आपने इंडस्ट्री में आगे काम क्यों नही किया। अब में कह सकती हूं कि मिर्गी की वजह से ही में ज्यादा काम नही कर पाती थी।
अभिनेत्री शेफ़ाली जरीवाला की मृत्यु शुक्रवार के दिन(27/06/2025) को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गयी है उनके पति का नाम पराग त्यागी है वे ही उनको अस्तपाल लेकर आये जब उनको कार्डियक अरेस्ट पड़ा था लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था अस्तपाल में उनको मृत घोषित कर दिया।
उनकी अचानक हुई मौत से फ़िल्म इंडस्ट्री को,उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। ईस्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Leave a Comment